श्री रुक्मिणी बल्लभ धाम सेवा न्यास की स्थापना वर्ष2003 में श्री मदजगदगुरु शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित पूज्य पाद स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज, गोवर्धन मठ, जगन्नाथपुरी (उड़ीसा) कीसंरक्षण मेंअनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी महानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज द्वारा की गई थी। श्री रुक्मिणी बल्लभ धाम सेवा न्यास संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कार और समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा में दृढ संकल्पित है |
पतितपावनी माँ भागरथी के किनारे ,ऋषिमहर्षियों की तपो भूमि, उत्तर प्रदेश के जनपद – बुलंदशहर की तहसील – छोटी काशी अनूपशहर में स्थित अवन्तिकादेवी,महाभारत कालीन पौराणिकस्थलपर, रुक्मिणी वल्लभ धाम सेवान्यास (पंजी.) केतत्वाधान में संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्प लिए पिछले कई दशकों से निरतर कार्य किया जा रहा है |